राहुल गांधी को 'आतंकवादी' बोलने को लेकर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग, ‘कितने एहसान फरामोश...’
Punjab Politics: कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राहुल गांधी को आतंकवादी बताने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति अच्छी नहीं है
Punjab Politics News: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए, उसे तीन बार सांसद बनाया गया, उसे कुछ नहीं आता था. लेकिन, इसके बावजूद राहुल गांधी ने उसे तीन बार सांसद बनाया और आज वह कहता है कि राहुल गांधी आतंकवादी है. आपके कहने से राहुल गांधी आतंकवादी नहीं बन जाएंगे, लेकिन देश की जनता को आपकी मानसिकता के बारे में पता चल रहा है.
राजा वडिंग ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "आप कितने एहसान फरामोश हैं कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं. ऐसी राजनीति अच्छी नहीं है, लोग इसे विश्वासघात, एहसान फरामोशी कहते हैं."
#WATCH सिरसा, हरियाणा: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कहा, "...उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए, उसे तीन बार सांसद बनाया गया। उसे कुछ नहीं आता था लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने उसे तीन बार सांसद बनाया और आज वह कहता है… https://t.co/bqxG57ixj7 pic.twitter.com/wKYJu7nokN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024 [/tw]
क्या बोले थे केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बिहार के भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, "राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है. उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है, क्योंकि वह विदेश जाकर हर बात को गलत तरीके से कहते हैं. जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, उन्होंने राहुल गांधी के बयानों की सराहना की है. देश के दुश्मन जो विमान, ट्रेन, सड़क उड़ाने की कोशिश करते हैं, वे राहुल गांधी के समर्थन में हैं."
रवनीत सिंह बिट्टू ने आगे कहा था, "अगर नंबर एक आतंकवादी और देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ने के लिए कोई पुरस्कार होना चाहिए तो वह राहुल गांधी को मिलना चाहिए."
बता दें कि मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी के हालिया बयानों पर टिप्पणी करते हुए निशाना साधा था. पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बिट्टू पूरी तरह से अपना दिमाग खो चुका है और शायद उसके लिए पेशेवर मनोचिकित्सक की मदद लेना बुद्धिमानी होगी. रवनीत सिंह बिट्टू को शर्म आनी चाहिए जो राहुल गांधी के लिए ऐसी बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'रवनीत सिंह बिट्टू का मानसिक संतुलन बिगड़ा', केंद्रीय मंत्री पर भड़के प्रताप सिंह बाजवा