Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर पंजाब की सियासत गरम है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की हिदायत दी है. सिद्धू ने दावा किया है कि अगर बीजेपी पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करेगी तो उसे करारा जवाब मिलेगा.
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे लोगों पर भी जमकर बरसे. सिद्धू ने कहा, ''बीजेपी को राजनीति करना बंद करना चाहिए. अगर ऐसा करोगे तो फिर करारा जवाब मिलेगा. जो भी पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं वो सब बीजेपी के चमचे हैं.''
सिद्धू ने मोदी पर पंजाबियत का अपमान करने का आरोप लगाया. सिद्धू ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं हैं आप सबके प्रधानमंत्री है. आपकी जान की कीमत देश का बच्चा-बच्चा जानता है. आप ये कह कर कि यहां आपकी जान को खतरा था इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का अपमान कर रहे हैं.''
सिद्धू ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा
नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी बहाने किसान आंदोलन का मुद्दा भी उठाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ;;1.5 साल किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठें रहे, उस समय प्रधानमंत्री एक मिनट के लिए भी किसानों से मिलने गए क्या? अगर उस दिन भी उतर कर आगे चले जाते तो उन्हें पता चलता कि लोग विरोध तो कर सकते हैं लेकिन किसी की भी मंशा तिल मात्र नुकसान करने की भी नहीं है.''
बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने की वजह से अपना पंजाब का दौरा बीच में छोड़कर ही वापस लौटना पड़ा था. बीजेपी ने इस घटना के लिए पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.