Punjab Congress: अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज FIR रद्द हो, पंजाब कांग्रेस ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी
पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भवरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चिट्ठी लिखी है. इसमें अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की गई है.
Punjab Congres News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भवरा को पत्र लिखकर अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है. इस पत्र में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि एफआईआर जिसकी शिकायत पर दर्ज की गई है उसकी पहचान अब तक उजागर नहीं हुई है. इसमें आरोप लगाया है कि क्योंकि ये दोनों व्यक्ति दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हैं इसलिए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘भड़काऊ बयानों’ को लेकर दर्ज एक मामले के सिलसिले में पंजाब पुलिस बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेताओं कुमार विश्वास और अलका लांबा के घर पर पहुंची थी. दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया गया है.
Punjab Pradesh Congress Committee writes to Punjab Police DGP VK Bhawra to cancel the FIR registered against Alka Lamba and Dr. Kumar Vishwas pic.twitter.com/ArC3Y7f3yC
— ANI (@ANI) April 21, 2022
Punjab News: पंजाब सरकार की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, रोपड़ जिले के खेड़ा कलमोट में कई क्रशर सील
पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया। कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पुलिस दल के बुधवार सुबह उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचने की जानकारी एक ट्वीट कर साझा की थी. उन्होंने चेतावनी दी कि आप संयोजक केजरीवाल एक दिन पंजाब के साथ धोखा करेंगे.
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा था कि पंजाब पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है और उन्हें कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. उन पर विश्वास के बयानों का समर्थन करने का आरोप है. पंजाब पुलिस के इस कदम के बाद राज्य में विपक्ष ने भगवंत मान नीत सरकार पर आप नेता केजरीवाल की ‘कठपुतली’ की तरह काम करने और ‘आलोचकों को चुप करने के लिए बल का इस्तेमाल करने’ का आरोप लगाया था.