Punjab News: सुखपाल खैहरा के समर्थन में खड़ी हुई कांग्रेस, गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया
Punjab News: कांग्रेस ने सुखपाल सिंह खैहरा के पक्ष में खड़ी हुई है. कांग्रेस ने सुखपाल की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेता सुखपाल खैहरा को ईडी ने मनी लॉर्न्डिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. कांग्रेस पार्टी अपने नेता सुखपाल खैहरा के बचाव में उतरी है. कांग्रेस ने सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी बदले की कार्रवाई बताया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी पर बीजेपी को निशाने पर लिया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी की निंदा की गई. रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''बीजेपी की ओर से एक बार फिर बदले की कार्रवाई का एक और मामला सामने आया है और एक बार फिर ईडी का इस्तेमाल पंजाब के पूर्व विधायक सुखपाल खैरा के खिलाफ किया गया है.''
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ईडी द्वारा सुखपाल की पूरी तरह से प्रतिशोधी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है. सुरजेवाला ने कहा, ''पंजाब में भाजपा की खोई हुई राजनीतिक किस्मत को पुनर्जीवित करने के लिए ईडी को चुनाव विभाग के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.''
सुखपाल खैहरा हाल में कांग्रेसी बने
अधिकारियों के अनुसार, ''56 साल खैहरा को पंजाब में केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया. खैरा को मोहाली में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी.''
बता दें कि सुखपाल खैहरा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले सुखपाल खैहरा आम आदमी पार्टी के सदस्य भी रह चुके हैं और 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाकर लड़ा था.