पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने कांग्रेस की पूर्व विधायक और बीजेपी की नेता सत्कार कौर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार है. पूर्व विधायक का ड्राइवर भी गिरफ्तार हुआ. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद सत्कार कौर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल के मुताबिक, एक नशे के आदी शख्स ने पुलिस को बताया था कि एक औरत उसे तस्करी के लिए भी मजबूर करती है. पुलिस ने उस शख्स को कस्टमर बनाकर भेजा और खरड़ के पास पूर्व विधायक और ड्राइवर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ साथ गिरफ्तार किया. सत्कार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रही हैं. पूर्व विधायक के घर पर सर्च में 28 ग्राम चिट्टा भी रिकवर हुआ है. सर्च में 1.56 लाख कैश भी रिकवर किया गया है.
सुखचैन सिंह गिल ने कहा, "मोहाली में हमारे SHO को जानकारी मिली कि एक ड्रग एडिक्ट था, उसने कहा कि उसे ड्रग बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा. उसने SHO को कुछ नंबर दिए. नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह किसी पूर्व विधायक (सत्कार कौर) का नंबर है. उसने (सोर्स ने) कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थी जिससे लग रहा था कि ड्रग खरीद-फ़रोख्त की बात चल रही है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हमारे सोर्स ने उसी पूर्व विधायक के साथ ड्रग संबंधी एक डील कराई. पूर्व विधायक खुद डील करने पहुंची, हमारी टीम को देख पूर्व विधायक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. इसमें एक अधिकारी को चोट लगी. मौके से 100 ग्राम ड्रग की रिकवरी हुई है. हमारी टीम को हाउस सर्च में 28 ग्राम और नशीले पदार्थ मिले और एक लाख 56 हजार रुपए मिले हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक रूप से लग रहा है कि यह पैसे ड्रग डील के हैं, चार गाड़ी मिली है, पांच नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. गंभीरता से आगे की जांच चल रही है, इस मामले में आगे कई परतें खुलने की संभावना है.
अकाली दल चीफ सुखबीर बादल नहीं लड़ सकेंगे उपचुनाव, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?