देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर पंजाब सरकार और पंजाब कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. इस मौके पर सरकारी तौर पर कोई समारोह भी आयोजित नहीं किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस के ही सीनियर नेता और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. 


 सुनील जाखड़ ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "मैं समझ सकता हूं कि बीजेपी इतिहास से 'आयरन लेडी ऑफ इंडिया' को मिटाने की कोशिश कर रही है लेकिन क्या पंजाब में कांग्रेस की सरकार नहीं है? मुझे पता है कि कैप्टन साब पिछले साल के पंजाब सरकार के इस विज्ञापन का उपयोग करने से बुरा नहीं मानेंगे क्योंकि आज इस बड़े मौके पर सरकार का कोई विज्ञापन नहीं दिखाई दिया."



मुख्यमंत्री चन्नी के पास है जनसंपर्क विभाग 


सुनील जाखड़ ने अपने इस ट्वीट से पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और दूसरे तमाम कैबिनेट मंत्रियों को घेरने की कोशिश की. इस समय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री चन्नी के पास है. ऐसे में इस बड़े मौके पर किसी भी प्रकार का आयोजन ना करना कांग्रेस के बड़े नेता को रास नहीं आ रहा है. 



आज के दिन हुई थी पूर्व पीएम की हत्या


बता दें कि आज ही के दिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनके घर पर उनके बॉडीगार्ड्स ने गोली मार दी थी. हर साल कांग्रेस और कुछ हिंदू संगठन इसे बलिदान दिवस के तौर पर मनाते आ रही है. हर साल कांग्रेस की तरफ से दिल्ली और पंजाब कांग्रेस की ओर से समारोह का आयोजन किया जाता है. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election: योगी के गढ़ में बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- 70 साल की मेहनत BJP ने 7 साल में गंवा दी


UP: पीएनबी अधिकारी के सुसाइड पर सियासत, लखनऊ में पीड़ित परिवार से मिलने जा सकती हैं प्रियंका गांधी