Punjab में कांग्रेस की आंतरिक कलह जारी, अमरिंदर राजा ने संभाला चार्ज, लेकिन सिद्धू प्रोग्राम में नहीं हुए शामिल
Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चार्ज संभाल लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया.
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की चंडीगढ कांग्रेस भवन में ताजपोशी की गई. लेकिन इस दौरान भी पंजाब कांग्रेस के नेताओं की आंतरिक कलह सामने आ गई. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. लेकिन स्टेज पर नहीं गए और कांग्रेस भवन से ही वापिस चले गए. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एक और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया.
राजा वडिंग ने अपने पद की शपथ ली और सभी को एकता का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ''हम सभी को साथ लेकर चलेंगे, जो सीनियर साथी हैं उनसे हमें बहुत कुछ सीखना है. अब समय बदल गया है. कांग्रेस पार्टी एक सोच एक विचार है जो कभी खत्म नहीं हो सकते. इन चुनौतियों को पार पाने के लिए हमें डिसिप्लिन, डेडिकेशन और डायलाग इन पर ध्यान देना होगा. डिसिप्लिन में रहना होगा सबको इस बात का ख्याल रखना होगा. सबके साथ बात करके चलेगा, यह टीम वर्क है. अगर मैं कहूं कि मैं ही अकेला सब कुछ हूं तो वह गलत होगा. कांग्रेस को आगे लेकर जाना है और सबको साथ चलना है.''
अमरिंदर सिंह राजा ने आगे कहा, ''जैसे सारागढ़ी का इतिहास है आप सभी जानते हो, कैसे अफगानियों ने किले के पास जो टावर था जिससे वह बात करते थे सिख रेजिमेंट और ब्रिटिशर्स, उसको पहले गिराने की बात की और उसको गिराने की बात कही, लेकिन हवलदार ईशर सिंह की अगुवाई में इतिहास रच दिया और 600 अफगानियों को मारा. यह सिख क़ौम अन्नखि क़ौम है. करतार सिंह सराभा को फांसी की सजा से मुक्त करने के लिए बोला था कि आप अपील कर सकते हो, लेकिन उसने बोला था मेरे को जल्दी फांसी दे दो ताकि दोबारा जन्म लेकर अपना इंतकाम पूरा करूं.''
सिद्धू ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल
भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रधान बनाया गया है. आज भारत भूषण आशु ने भी शपथ ली है. आशू ने कहा कि ''मैं यक़ीन दिलाता हूं हम कांग्रेस को वापस बुलंदी पर पहुंचाऊंगा. जो उम्मीद हमसे है हम बखूबी निभाएंगे.''
नवजोत सिद्धू ने राजा वडिंग को बधाई दी है और साथ ही कांग्रेस पारटी के पिछले पांच साल पर सवाल भी उठाए है. साथ ही कहा है कि भगवंत मान मेरा छोटा भाई है और उम्मीद है कि वो माफिया के खिलाफ लडाई लडेगा और माफिया खत्म करेगा.
CM Bhagwant Mann को किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी, रखी है यह मांग