Punjab News: पंजाब कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के सीनियर नेता शमशेर सिंह ढिल्लो ने गलत टिकट बंटवारे का मुद्दा उठाया है. शमशेर सिंह ढिल्लो ने गलत टिकट बंटवारे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता रमींदर सिंह, सुनील जाखड़ को पार्टी की ओर से भेजे गए नोटिस पर सवाल उठा चुके हैं.
ढिल्ली पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. ढिल्लो ने एके एंटनी के कमेटी को भेजे गए लेटर में गलत टिकट बंटवारे का जिक्र किया है. ढिल्लो का मानना है कि गलत टिकट बंटवारे की वजह से कांग्रेस को पंजाब में इतनी करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ''जो लोग टिकट बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. पंजाब के लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया है. पंजाब के लोगों ने केजरीवाल के हक में वोट नहीं दिया है.''
सोनिया गांधी से की यह अपील
ढिल्लो ने सोनिया गांधी से गलत टिकट बंटवारे की जांच करने के लिए अपील की है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, ''गलत टिकट बंटवारे की वजह से कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ने को मजबूर हो गए. दिग्गज नेताओं को पार्टी में किनारे लगाने की साजिश रची गई थी.''
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले एचएस हंसपाल, मोहिंदर सिंह, रमन बहल, मलकित सिंह, जगमोहन कांग, अमरिक ढिल्लो, जोगिंदर सिंह मान, कंवल ढिल्लो, हरमिंदर जस्सी जैसे नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया था. इन नेताओं के जाने की वजह से भी कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगा.