Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले अकाली दल को लगा झटका, इंदर सिंह इकबाल BJP में शामिल
Jalandhar By-Election 2023: शिअद नेता इंदर सिंह इकबाल आज दोपहर 12 बजे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.
![Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले अकाली दल को लगा झटका, इंदर सिंह इकबाल BJP में शामिल Punjab Congress Leader Inder Iqbal Singh Atwal joins BJP before Jalandhar Bypolls Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले अकाली दल को लगा झटका, इंदर सिंह इकबाल BJP में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/5776e2f9d9c83fc9222b8ca1e1fedb651681017990361449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पंजाब में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. रविवार दोपहर 12 बजे शिरोमणि अकाली दल के नेता इंदर सिंह इकबाल (Inder Iqbal Singh Atwal) बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने वाले हैं.
आप में शामिल हुए सुशील रिंकू
अभी 3 दिन पहले ही जालंधर वेस्ट के पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आप ने उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. सुशील रिंकू ने जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 2012 में पहली बार चुनाव लड़ा था और तीन बार के विधायक और भगत चुन्नी लाल के बेटे BJP के महिंदर पाल भगत को 17 हजार वोटों से हराया था. वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों में रिंकु आप उम्मीद्वार शीतल अंगुरल से हार गए थे.
बीजेपी-बसपा ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस ने जहां पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी और बसपा की तरफ से अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. जहां आम आदमी पार्टी की उपचुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. क्योंकि वो संगरूर सीट पर हुई हार को दोबारा नहीं दोहराना चाहती. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने इस सीट पर बसपा के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. जल्द ही उनकी तरफ से भी उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की तरफ से कहा गया कि जल्द उनकी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को भी खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Petrol Price in Amritsar: अमृतसर में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब एक लीटर के खर्च करने होंगे इतने रुपए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)