Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर जोरदार निशाना साधा है. बाजवा ने कहा कि सुनील जाखड़ बयान आया कि कांग्रेस वाले आप के साथ इसलिए गठबंधन कर रहे हैं क्योंकि जो उनके ऊपर केस लगे हुए है वो बंद हो जाएं. इसपर बाजवा ने जाखड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि आप जैसे लोग ही कांग्रेस छोड़कर गए हैं. हम तो कांग्रेस की सोच के साथ है, हमें तो पार्टी में ही रहना है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़कर जाने पर बाजबा ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि जाखड़ का भतीजा अभी भी कांग्रेस में है अगर उसे बीजेपी में लेकर जाना है तो अभी लेकर चले जाए परणीत कौर वाला काम ना करें.
‘जिसे कोई लड़की की शादी में ना बुलाए उसे प्रधान बना दिया’
प्रताप सिंह बाजवा ने जाखड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ असूलों वाले बातें करनी चाहिए, उन्होंने जाखड़ को बेअसूल वाला बताया. बाजवा ने कहा कि जैसे कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जो तुम्हें खिलाने वाले हाथ थे, तुमने उन्हीं हाथों में काटा खाया. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सारा पंजाब जीत गया सुनील जाखड़ हार गए. फिर उसके बाद एक और चुनाव हार, दो बार चुनाव हारे हुए को कोई लड़की की शादी में नहीं बुलाता और बीजेपी ने अपना प्रधान बना लिया.
‘कैसे खाकी कच्छे वाले नहीं बनाया प्रधान’
बाजवा ने सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि खाकी कच्छे वालों ने कैसे अपने वाले लोगों को छोड़कर विक्टर कच्छे वाले को प्रधान बना दिया. जो शाखा में जाते है उनको आपने पूछा ही नहीं, काले कच्छे वाले ने आकर पार्टी पर काबू कर लिया. बाजवा ने कहा कि कुछ दिन पहले जाखड़ अपने नेताओं को साथ लेकर राज्यपाल से मिलने गए थे. उसमें जाखड़ समेत ज्य़ादार वो लोग थे जो कांग्रेस से बीजेपी में गए है उनको देखकर लोग सोच में पड़ गए कि कांग्रेस का डेलिगेशन राज्यपाल से मिलने गया है या फिर बीजेपी का. उनके साथ बीजेपी का कोई भी पुराना नेता नहीं था. इसके अलावा बाजवा ने मणिपुर हिंसा के लिए केंद्र सरकार और नूंह हिंसा के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशान साधा.