Chandigarh News: कांग्रेस के पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खड़क कलां में क्रांतिकारी भगत सिंह के स्मारक के सामने धरना दिया. कथित भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री फौजा सिंह सरारी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की. धरने को संबोधित करते हुए वारिंग ने कहा कि अगर सरकार ने सारारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो पार्टी राज्य भर में अपना आंदोलन तेज करेगी. 


एकजुट रहने का किया आह्वान
अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि शुक्रवार का धरना सरकार को यह अल्टीमेटम देने के लिए केवल प्रतीकात्मक था कि उसके दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा, एक तरफ कांग्रेस नेताओं पर बिना किसी सबूत के मामला दर्ज किया जाता है और उन्हें जेल भेज दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ जिस मंत्री के खिलाफ मामला चल रहा है वह बेखौफ घूम रहा है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर डराने और प्रताड़ित करने के विरोध में कांग्रेस 1 नवंबर को मोहाली में विरोध प्रदर्शन करेगी. वारिंग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आम आदमी पार्टी सरकार की ज्यादतियों और मनमानी के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प में एकजुट रहने का आह्वान किया.


Punjab News: पंजाब में 10 साल में बढ़े 14% कॉलेज, मगर एडमिशन 28% गिरे- कैग की रिपोर्ट में खुलासा


कांग्रेस करेगी मजबूत वापसी
अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, यहां कुछ भी स्थायी नहीं है और यह कुछ और समय की बात है, उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस मजबूत वापसी करेगी. बाजवा ने सरारी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के दोहरे मापदंड की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह जानबूझकर उनकी रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरारी घटना ने मान का पूरी तरह से पदार्फाश कर दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक मंत्री को नहीं हटाया जाता, कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी.


अरविंद केजरीवाल की निंदा की
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के साथ करने के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की निंदा करते हुए, उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने इतनी कम उम्र में देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था. जिन दो दागी मंत्रियों के साथ केजरीवाल महान शहीद की तुलना करने की कोशिश कर रहे थे, वे भ्रष्टाचार में डूबे हैं. बाजवा ने कहा कि जैन और सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अपतटीय खातों और करोड़ों रुपये की संपत्ति के साथ गंभीर आरोप और जांच का सामना करना पड़ रहा है.