Punjab Congress Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास के बाहर कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सीएम आवास पर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम द्वारा पंजाब के पूर्व वन मंत्री की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मुलाकात का समय देने के बावजूद सीएम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.
इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मौजूद रहे. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि सीएम मान ने उन्हें खुद मुलाकात के लिए बुलाया था और जब वह अपने विधायकों के साथ आवास पर पहुंचे तो उन्हें मुलाकात नहीं करने दी. इतना ही नहीं उन्हें पहले तो कहा गया कि आधे घंटे इंतजार करो और फिर कुछ देर बाद कहा कि सीएम उनसे नहीं मिलेंगे. फिर कांग्रेस के नेता उनके आवास पर ही धरने पर बैठ गए और इन्हें हटाने के लिए पुलिस बुलाई.
Liquor Price in Punjab: पंजाब में शराब की कीमतें घटेंगी या बढ़ेंगी? आई है ये बड़ी खबर
सीएम भगवंत मान बोले- रिश्वतखोरी कांग्रेस का अधिकार ?
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- मुझे इस बात का दु:ख है कि पंजाब में जो नेता रिश्वतखोरी के मुकदमों का सामना कर रहे हैं उनके लिए कांग्रेस के कुछ नेता समर्थन के लिए आज मेरे घर आए हैं, पंजाब के लुटेरों का समर्थन करना इस बात का सबूत है कि रिश्वतखोरी उनके खून में है. मतलब कि रिश्वतखोरी कांग्रेस का अधिकार है? वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस नेता बिना अपॉइंटमेंट लिए आए थे.
Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया को जान का खतरा, शिअद नेताओं ने राज्य के ADGP को हटाने की मांग की