Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A में पंजाब और आम आदमी पार्टी में सुलह होती नजर नहीं आ रही है. इंडिया गठबंधन बनने के पहले दिन से ही पंजाब कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी से गठजोड़ को राजी नहीं है. जिसको लेकर आलकमान से भी कई बार पंजाब कांग्रेस के नेताओं की चर्चा हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने देवेंद्र यादव को पंजाब का नया प्रभारी बनाकर भेजा ताकि पंजाब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को राजी हो, लेकिन प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने भी पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि वो पंजाब में सीट शेयरिंग को राजी नहीं हैं. पंजाब कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने अपने-अपने ढंग और दलीलों के साथ AAP से गठबंधन न करने का सुझाव प्रदेश प्रभारी को दिया.


‘भविष्य में होगा कांग्रेस को बड़ा नुकसान’
सूत्रों की मानें तो पंजाब कांग्रेस के नेताओं की तरफ से नए प्रभारी देवेंद्र यादव को कहा गया है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन का भले ही उन्हें इस लोकसभा चुनाव में फायदा मिले लेकिन भविष्य में कांग्रेस को इससे बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब AAP के खिलाफ जो लोगों का गुस्सा है वो गठबंधन के बाद कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचाएगा. जिसका फायदा अन्य दलों को मिलेगा.


सुखजिंदर रंधावा की आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस के नए प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर रंधावा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि हमने अपनी राय और भावनाएं उन तक पहुंचा दी हैं. अब दिल्ली हाई कमान से मामले में आगे विचार- विमर्श किया जाएगा. वहीं कांग्रेस प्रभारी की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश की लीडरशिप और कार्यकर्ताओं की चिताओं को दूर करते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं बैठक को लेकर प्रभारी देवेंद्र यादव ने इतना ही कहा कि वो पंजाब में पार्टी नेताओं से मिलने और कई मुद्दों पर राय लेने आए हैं, जिसे वो हाई कमान के पास पहुंचाएंगे. इसके बाद सीनियर लीडरशिप और हाई कमान फैसला लेगी.


यह भी पढ़ें: Haryana: रोहतक में लड़कियों के जन्म पर संकट! 54 गांवों में 800 से नीचे पहुंचा सेक्स रेशियो, अब गर्भवती महिलाओं की होगी ट्रैकिंग