Punjab News: पंजाब से कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. महंगाई को लेकर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब कांग्रेस के नेता लंबे अरसे के बाद एकजुट नज़र आए. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सिर्फ चुनाव हारे हैं मरे नहीं है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र और राज्य सरकार से तेल की कीमतों में कमी करने की मांग की. उन्होंने कहा, ''महंगाई की वजह से देश के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. तेल और गैस के दाम डबल हो चुके हैं. हर दिन बढ़ती हुई महंगाई की वजह से आम आदमी के लिए जीना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.''


पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका था जब नवजोत सिंह सिद्धू और ओपी सोनी साथ नज़र आए. इससे पहले सिद्धू की ओर से अमृतसर में हार के कारणों पर चर्चा करने के लिए एक मीटिंग बुलाई गई थी. लेकिन ओपी सोनी ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.


कांग्रेस के सामने है यह परेशानी


बता दें कि पिछले साल से ही कांग्रेस पार्टी पंजाब में अपने नेताओं की आंतरिक कलह से परेशान है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था. इसके बावजूद सिद्धू ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए.


नेताओं की आंतरिक कलह की वजह से पंजाब में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. नेताओं की आपसी लड़ाई की चलते कांग्रेस पार्टी अब तक नेता विपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर पा रही है.


Punjab News: पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र आज से शुरू, इस फैसले के खिलाफ पेश होगा प्रस्ताव