Punjab Congress Manifesto: पंजाब में कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा है कि पार्टी कुछ दिनों में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि साल 2017 की तरह इस बार कांग्रेस का मैनिफेस्टो बहुत बड़ा नहीं होगा और पार्टी राज्य की आर्थिक हालत के मुताबिक ही लोगों से वायदे करेगी. 


उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस कुछ मुद्दों पर रहेगा जिसमें कृषि क्षेत्र प्राथमिकता में है. बाजवा ने कहा 'पंजाब ने पहली हरित क्रांति से बहुत कुछ पाया है मगर अब इससे बाहर आने का वक्त है और दूसरी हरित क्रांति का समय है. ऐसे में कांग्रेस का फोकस ऐसी नीति पर रहेगा जिसमें धरती के जलस्तर को कम होने से रोका जाए. ताकि उर्वरकों और कीटनाशकों के इस्तेमाल से जमीन की बिगड़ती हुई हालत में सुधार आए. 


इन मुद्दों पर भी घोषणापत्र में होगा जोर
बाजवा ने कहा कि घोषणापत्र में पार्टी रोजगार पर भी अहम एलान करेगी ताकि जो नौजवान विदेशों में जा रहे हैं उन्हें रोका जा सके. उन्होंने कहा कि पार्टी के मैनिफेस्टो में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर होगा. बाजवा के मुताबिक कांग्रेस घोषणा पत्र में उद्योग और इंडस्ट्री सेक्टर पर भी जोर देगी.


कांग्रेस नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हो चुकी है. बाजवा ने कहा कि जिस पंजाब मॉडल की बात नवजोत सिद्धू कर रहे हैं वह भी मैनिफेस्टो का हिस्सा बनेगा. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने जनता से जो वादे किए हैं उन्हें भी घोषणापत्र में जगह मिलेगी. 


बाजवा के साथ प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री भी मौजूद थे. उन्होंने कहा की वे पंजाब के लोगों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के झूठों से आगाह करने आए हैं. उन्होंने कहा की मैं भी राजनीति में बदलाव के मकसद से आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था मगर फिर पता चला कि वह सबसे बड़े ढोंगी हैं.


Punjab Election: बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की, 34 उम्मीदवारों को दिया टिकट


Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट- अपनी पार्टी के विधायक को हराने में जुटे चन्नी सरकार के मंत्री