दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, भूपेश बघेल बोले, 'इसमें कुछ...'
Punjab Congress Meeting: पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी और आगे का एजेंडा तय होगा.

Bhupesh Baghel News: दिल्ली में पंजाब कांग्रेस को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है. पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने गुरुवार (13 मार्च) की बैठक को लेकर कहा कि संगठन को मजबूत करने का यह साल है, पार्टी ने इस बारे में निर्देश दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस मजबूत है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'पंजाब में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी और आगे का एजेंडा तय होगा.
नवजोत सिंह सिद्धू बैठक के लिये क्यों नहीं पंहुचे?
पंजाब कांग्रेस को लेकर हुई बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे. इस मसले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, ''मीटिंग की सबको जानकारी थी. नवजोत सिंह सिद्धू नहीं आए लेकिन अन्य कई लोग भी नहीं आ पाए इसमें कुछ अलग और नया नहीं है.'' नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और उसके अगले साल यानी 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हुए थे. वो करीब एक साल तक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे.
छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर क्या बोले भूपेश बघेल?
छत्तीसगढ़ में ED की रेड को लेकर भी कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मैं जब-जब जिस राज्य में जाता हूं, उसके बाद छापे पड़ते हैं. मैं छापे से नहीं डरता हूं. सबसे ज्यादा छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. अब मैं पंजाब जाना शुरू किया तो फिर छापे पड़े.
पंजाब में आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है- भूपेश बघेल
जब उनसे पूछा गया कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में AAP विधायक कांग्रेस के संपर्क में है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनी? इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है. वहां आम आदमी पार्टी की नाव डूबने वाली है लेकिन कब तक डूबेगी पता नहीं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
