Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और उनसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने का आग्रह किया.
जनवरी में होगी पंजाब में एंट्री
यात्रा के जनवरी के पहले सप्ताह में पंजाब पहुंचने की उम्मीद है. प्रतिनिधिमंडल में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह शामिल थे. वड़िंग ने कहा, "अगले महीने पंजाब में प्रवेश करने जा रही भारत जोड़ो यात्रा से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने और सुचारू यात्रा के लिए प्रशासनिक सहयोग को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया."
राजस्थान में हुई शुरुआत
बता दें कि सोमवार से दिसंबर को कांग्रेस शासित राजस्थान में पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत हुई. पहले दिन लगभग 27 किलोमीटर की दूरी तय की. वहीं, राहुल गांधी ने राज्य में अपनी पहली नुक्कड़ सभा में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा क्या बीजेपी-आरएसएस 'जय सियाराम' क्यों नहीं बोलते और उन्होंने इस नारे से सीता मां को क्यों निकाल दिया है.
'कदमों की धीमी न हो चाल'
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में इस यात्रा की शुरुआत पर ट्वीट किया, "कदमों की धीमी न चाल हो, राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो." इसमें आगे लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है और इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी." यात्रा का सोमवार को 89वां दिन था. इसकी शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन के काली तलाई से हुई. राहुल गांधी ने सुबह 6.10 बजे यात्रा शुरू की.
ये भी पढ़ें
Punjab News: बठिंडा के किसान बना चुके हैं कई विमानों के मॉडल, छात्रों को पढ़ाते हैं एरोनॉटिक्स