Punjab News: कुलदीप बिश्नोई ने करनाल से शुरू किया राज्यव्यापी सम्मेलन, बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी पर दिया ये जवाब
Congress: पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार एक राज्यव्यापी सम्मेलन शुरू किया है. वे पिछले तीन सालों तक गले के कैंसर से जूझ रहे थे.
Karnal News: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के दिग्गज नेता और आदमपुर (Adampur) विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने रविवार एक राज्यव्यापी सम्मेलन शुरू किया है. वे पिछले तीन सालों तक गले के कैंसर से जूझ रहे थे. इसके बाद अब वे फिर से अपनी राजनीतिक जमीन वापस पाने में जुट गए हैं. इसके लिए उन्होंने करनाल (Karnal) से राज्यव्यापी 'जन जागरण कार्यकर्ता सम्मेलन' शुरू किया है.
करनाल पर क्या बोले विधायक
विधायक ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, "मैं पिछले तीन वर्षों से आप सभी से नहीं मिल सका. इस दौरान मेरा कैंसर का इलाज चल रहा था. हाल ही में मैंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की है. जिसके बाद मैंने अपने पुराने वोट बैंक को वापस पाने के लिए करनाल से राज्यव्यापी सम्मेलन शुरू करने का फैसला किया था." सम्मेलन शुरू होने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा, "करनाल मेरे दूसरे घर की तरह है. मैंने यहां से अपना प्रमुख अभियान शुरू किया है. मेरे पिता यहां से सांसद थे और हम स्थानीय लोगों से जुड़े हैं."
नेताओं के गायब रहे पर क्या कहा
हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान को बड़ा कांग्रेसी नेता उपस्थित नहीं रहा. वहीं स्थानीय कांग्रेस इकाई का भी कोई दिग्गज कार्यक्रम में नहीं आया. इसके अलावा पोस्टरों से भी राज्य के प्रमुख पार्टी नेताओं की तस्वीरें गायब थीं. ऐसे में मीडिया ने उनसे स्थानीय और राज्य के नेताओं की अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया. जिसपर कांग्रेस विधायक ने कहा, "कांग्रेस में कोई दरार नहीं है. हम सभी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें-