Sukhpal Singh Khaira की गिरफ्तारी पर BJP की पहली प्रतिक्रिया! AAP पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानें क्या कहा?
Punjab: कांग्रेस के यह कहने के बाद कि वे पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' छोड़ देनी चाहिए और 'इंडिया जोड़ो यात्रा' करनी चाहिए.
Sukhpal Singh Khaira News: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. उनको साल 2015 में दर्ज के एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, खैहरा ने इस गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई करार दिया है. अब इस गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल तेज हो गई. साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है.
'बाजवा के बयान के बाद हुई कार्रवाई'
वहीं सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, आप को कार्रवाई करने में इतना समय क्यों लग रहा था? ऐसा लगता है कि प्रताप सिंह बाजवा द्वारा आप के 32 विधायकों के संपर्क में होने की बात कहने के बाद यह कार्रवाई खैहरा के साथ हुई. कांग्रेस के यह कहने के बाद कि वे पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' छोड़ देनी चाहिए और 'इंडिया जोड़ो यात्रा' करनी चाहिए.
#WATCH | On Punjab Congress Sukhpal Khaira detained by police and INDIA alliance, Shehzad Poonawalla, BJP National Spokesperson says, "What was taking AAP so long to take action? It seems that this development took place after Mr Bajwa spoke about 32 MLAs of AAP being in touch… pic.twitter.com/vLrI0eVxCF
— ANI (@ANI) September 28, 2023
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने भी सुखपाल सिहं खैहरा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि इस गिरफ्तारी के जरिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक बयान में राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी विपक्ष को डराने की कोशिश और आम आदमी पार्टी सरकार के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक चाल है. हम सुखपाल खैहरा के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे.