चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Congress) में छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने अपनी पार्टी को निशाने पर ले लिया है. मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस में इस तरह की अराजकता पहले कभी नहीं देखी.
मनीष तिवारी ने कहा, ''पंजाब कांग्रेस में इस तरह की अराजकता पहले कभी नहीं रही है. हर दिन पार्टी में जिस तरह का घटनाक्रम देखने को मिल रहा है उससे क्या लगता है कि लोगों में निराशा नहीं होती. नेता आपस में एक दूसरे के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे कैसे खुश हुआ जा सकता है.''
पंजाब: बंद नहीं हो रहे सिद्धू के हमले, अब बोले- असली मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा
मनीष तिवारी ने ट्वीट कर पंजाब सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''बेअदबी की घटनाओं, नशीले पदार्थ की समस्या और बिजली खरीद समझौते जैसे मुद्दों पर जांच कहां तक आगे बढ़ी है.''
अध्यक्ष पद की रेस में थे मनीष तिवारी
हरीश रावत के बारे में मनीष तिवारी ने कहा, ''मैं उनका सम्मान करता हूं. जब मैं एनएसयूआई को हेड कर रहा था तो हरीश रावत कांग्रेस सेवादल की अगुवाई कर रहे थे. मुझे कांग्रेस के लिए काम करते हुए 40 साल हो गए हैं, लेकिन पंजाब कांग्रेस में चल रही ऐसी अराजकता को मैंने कभी नहीं देखा.''
बता दें कि मनीष तिवारी पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी लोगों में से रहे हैं. चार महीने पहले पंजाब कांग्रेस ने जब नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था तो मनीष तिवारी भी रेस में शामिल थे.