Santokh Singh Choudhary Death News Punjab: पंजाब के जालंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी का शनिवार को निधन हो गया. उनका निधन उस समय हुआ जब वो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चल रहे थे. दरअसल, यात्रा के दौरान फिल्लौर में संतोख सिंह हड़बड़ाहट में अचानक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से फिल्लौर के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह और विजय इंदर सिंगला ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है.फिलहाल, संतोख सिंह के निधन के बाद पंजाब में जारी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रोक दी गई है. 


पंजाब कांग्रेस के नेता विजेंद्र सिंगला ने जानकारी दी है कि पार्टी के जालंधर से सांसद संतोष सिंह चौधरी (Santokh Singh) का हार्ट अटैक से अचानक निधन के बाद पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा को रोक दी गई है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आगे का कार्यक्रम बाद में तय होगा. आज राहुल गांधी संतोख सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचेंगे. 


बता दें कि जिस समय कांग्रेस सांसद (Santokh Singh) को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा उस समय वो भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के साथ चल रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है.


'संतोख का निधन संगठन के लिए बड़ा नुकसान'


कांग्रेस सांसद चौधरी (Santokh Singh) के निधन पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विट में लिखा कि संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ा नुकसान है. शोक की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्र और समर्थकों के प्रति मेरी शोक संवेदना. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.  उनके निधन के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीटकर लिखा है कि जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने भी चौधरी के निधन पर शोक जताया है.


फिल्लौर से चुनाव जीत की थी राजनीति की शुरुआत 


कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जालंधर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वह पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे. साल 2004 से लेकर 2010 तक वे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष रहे. 2002 में फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीतकर पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. 


यह भी पढ़ें:  Bharat Jodo Yatra में चल रहे जालंधर के सांसद संतोख सिंह का निधन, राहुल गांधी जाएंगे उनके घर