Punjab News: पंजाब में लगातार बढ़ रहे क्राइम से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है. पहले अजनाला की घटना, फिर गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के पट्टी से एक कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी. जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 


महिला ने रिवाल्वर से मारी गोली
पंजाब का तरनतारन जिला भी इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. वही अब हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस सरकार में मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल अपने रिजॉर्ट एसबीआई में बैठे हुए थे. इस दौरान रिजॉर्ट में ही काम करने वाली एक महिला उनके ऑफिस में दाखिल हुई. महिला के हाथ में रिवाल्वर देखकर मेजर सिंह धालीवाल भागने लगे. इस दौरान महिला ने उन्हें गोली मार दी. घटना के दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे इस दौरान रास्ते में मेजर सिंह की मौत हो गई. 


मौके से फरार हुई आरोपी महिला
कांग्रेस नेता मेजर सिंह की मौत के बाद आरोपी महिला अमनदीप कौर मौके से फरार हो गई और अपने साथ रिवाल्वर भी ले गई. तरनतारन एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी महिला अमनदीप कौर पिछले चार सालों से कांग्रेस नेता के रिजॉर्ट में सजावट का काम करती थी. वो वही रिजॉर्ट में ही रहती थी. आरोपी महिला अमृतसर जिले के गांव मकबूलपूरा की रहने वाली है. एसएसपी गुरमीत सिंह का कहना है कि मृतक मेजर सिंह के बेटे रणजीत सिंह की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वही हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसएसपी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी का नंगा नाच, बीटेक के छात्र को तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट