Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने जाना जानलेवा हमले में घायल शिवसेना नेता का हाल, कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी मांग
Punjab Politics: पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले की जांच की निगरानी करने को भी कहा.
![Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने जाना जानलेवा हमले में घायल शिवसेना नेता का हाल, कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी मांग Punjab Congress Partap Singh Bajwa Reaction on governor Banwarilal Purohit meets Shiv Sena Leader Sandeep Thapar Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने जाना जानलेवा हमले में घायल शिवसेना नेता का हाल, कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/96f40d689182857d5d18bdbc6d599a8b1720490842260367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के लुधियाना जाकर तलावार के हमले से घायल शिवसेना (पंजाब) के नेता का हालचाल पूछने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को कहा कि वह पूरे पंजाब के राज्यपाल हैं और लोगों के केवल एक वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. उन्होंने पंजाब में ‘जंगल राज’ कायम होने का दावा करते हुए राज्यपाल से बटाला का भी दौरा करने को कहा जहां गोलीबारी की घटना में चार लोग मारे गए थे.
जालंधर में पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने राज्यपाल से सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले की जांच की निगरानी करने को भी कहा. उनका यह बयान बनवारीलाल पुरोहित की ओर से लुधियाना का दौरा करने के एक दिन बाद आया है. बनवारीलाल पुरोहित ने लुधियाना में शिवसेना (पंजाब) नेता संदीप थापर के स्वास्थ्य के की जानकारी ली थी.
संदीप थापर पर हुआ था तलवारों से हमला
बीते शुक्रवार लुधियाना में तीन हमलावरों ने थापर पर दिन-दहाड़े तलवारों से हमला कर दिया था जिसमें संदीप थापर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बनवारीलाल पुरोहित ने अपने लुधियाना दौरे के दौरान कहा था कि वह घटना की जांच की निगरानी करेंगे और कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘मैं राज्यपाल से पूछना चाहता हूं कि कल वे लुधियाना में उनके (संदीप थापर का) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गए थे. मैंने उनका बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा कि वे इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे. उन्हें इसका अधिकार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बनवारीलाल पुरोहित से पूछना चाहता हूं कि आप थापर के मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं और हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन एक नौजवान जो पंजाब की आवाज था. क्या आपने कभी उसके मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखी है? मैं सिद्धू मूसेवाला की बात कर रहा हूं. क्या आप कभी उसके माता-पिता से उसके गांव में मिले हैं.’’
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘आप पूरे पंजाब के राज्यपाल हैं. आप केवल एक वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)