Punjab Election: पंजाब के लिए प्रदेश चुनाव समिति का कांग्रेस ने किया गठन, इन नेताओं के नाम शामिल
Punjab Election: इस लिस्ट में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित 29 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.
Punjab Election 2022: अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई नेताओं को जगह दी गई है. चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा इस लिस्ट में अंबिका सोनी, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब के सभी लोकसभा और राज्य सभा के सांसद, पंजाब सरकार के सभी मंत्री और पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्टल सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.
पार्टी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है, जिसके अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू होंगे.” समिति अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के सभी चुनाव संबंधी फैसले लेगी.
अंबिका सोनी को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं सुनील जाखड़ कैंपने कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. प्रताप सिंह बाजवा को घोषणापत्र कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के अध्यक्ष अक्षय शर्मा को भी इसमें शामिल किया गया है. प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों का नाम भी शामिल है.
राज्य में 23 जिले हैं, जिनमें से लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, जालंधर और बठिंडा में एक से अधिक समितियां हैं. जनवरी 2020 में, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला पार्टी समितियों को भंग कर दिया था. इस बीच, पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटियों में 28 अध्यक्ष और 54 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए. यह पहली बार है जब पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटियों में कार्यकारी अध्यक्षों के साथ एक अध्यक्ष की नियुक्ति की है.
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पंजाब के लिए गठित की गई प्रदेश चुनाव समिति में पार्टी ने अनुभव और युवा जोश दोनों को जगह दी है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस का दावा है कि राज्य की जनता एक बार फिर सत्ता की चाबी उनके 'हाथ' सौंपेगी.