Punjab  News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस (Congress News) का आरोप है कि सीएम भगवंत मान  (Bhagwant Mann) सरकार की को दिल्ली से 'कंट्रोल' किया जा रहा है. कांग्रेस लगातार यह दावा कर रही है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvidn Kejriwal), पंजाब की सरकार पर नियंत्रण रख रहे हैं और इसी वजह से सरकार स्वतंत्रता से काम नहीं कर पा रही है. इस बीच कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने बड़ा दावा किया है.


उन्होंने दावा किया कि सीएम भगवंत मान और विद्युत मंत्री हरभजन की गैरमौजूदगी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बैठक की. अमरिंदर ने दावा किया कि इस बैठक में विद्युत सचिव दलीप कुमार, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और पीएसपीसीएल अध्यक्ष बलदेव सिंह सरन भी मौजूद थे. 


अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट कर ये कहा


अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “सीएस अनिरुद्ध तिवारी, विद्युत सचिव दलीप कुमार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, एमपी राघव चड्ढा, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन, PSPCL अध्यक्ष बलदेव सिंह सरन ने सीएम भगवंत मान और बिजली मंत्री हरभजन सिंह की अनुपस्थिति में आधिकारिक बैठक की.”


अमरिंदर सिंह राजा ने एक अन्य ट्वीट में कहा-”क्या दिल्ली वालों द्वारा पंजाब को कठपुतली बनाया जाएगा, किस हैसियत से और किस मुद्दे पर यह बैठक हुई. सीएम साहब इसे सार्वजनिक करें. सर तो झुका दिया था ही अब माथा भी टेक दिया है क्या.”



सिद्धू भी पंजाब सरकार को दिल्ली से कंट्रोल करने के आरोप लगा चुके हैं


बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू भी पंजाब की आप सरकार पर दिल्ली द्वारा नियंत्रित किए जाने के आरोप लगा चुके हैं. सिद्धू तो यहां तक कह चुके हैं कि दिल्ली में बैठे लोग पंजाब सरकार को कंट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरी मिल गई हैं.  


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के ताजा रेट


Punjab Weather Forecast: पंजाब में गर्मी के प्रकोप से इस दिन से मिलेगी राहत, बठिंडा में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा पारा