Punjab Politics : परनीत कौर को पार्टी से निकाला? राजा वडिंग बोले- वो अब पंजाब कांग्रेस का हिस्सा नहीं
चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कौर से जुड़े सवाल पर वडिंग ने कहा, 'परनीत कौर जी अब हमारी पार्टी में नहीं हैं. वह हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं.'

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष (Punjab Congress President) अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने शनिवार को कहा कि सांसद परनीत कौर (MP Preneet Kaur) अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस ने पिछले साल नवंबर में कौर को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था. हालांकि, उस समय कौर ने कहा था कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.
पूर्व सीएम की पत्नी हैं
पटियाला (Patiala) से कांग्रेस सांसद परनीत कौर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पत्नी हैं. चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कौर से जुड़े सवाल पर वडिंग ने कहा, 'परनीत कौर जी अब हमारी पार्टी में नहीं हैं. वह हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं.'
Punjab News: पंजाब में AAP विधायक के घर सीबीआई की छापेमारी, नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
वे पंजाब कांग्रेस का हिस्सा नहीं-वडिंग
यह पूछे जाने पर कि अभी कौर को पार्टी से निकाला नहीं गया है, इस पर वडिंग ने कहा कि वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के तौर पर कह रहे हैं कि ' परनीत कौर जी पंजाब कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं.' बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान परनीत कौर ने कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं किया था. उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख सिंह को पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

