Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर हंगामा, पंजाब कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
Punjab Congress Protest News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
Punjab Congress Protest: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के घर के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ है. पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. पंजाब कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आंदोलनकारी किसानों के हक में आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है.
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई है. चंडीगढ़ पुलिस ने विरोध करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक परगट सिंह (Pargat Singh) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ है.
किसानों का आंदोलन जारी
किसानों के आंदोलन का मंगलवार (20 फरवरी) को 8वां दिन है और वो सभी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. एमएसपी को लेकर बात नहीं बनने से किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है. किसान नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. केंद्र ने सहकारी समितियों के माध्यम से पांच साल के समझौते के तहत दाल, मक्का और कपास की खरीद एमएसपी पर किए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसान नेताओं ने मानने से इनकार कर दिया. केंद्र सरकार के 3 मंत्रियों- पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा ने 18 फरवरी को चंडीगढ़ में चौथे दौर की बातचीत की थी और किसान नेताओं के सामने एमएसपी को लेकर प्रस्ताव रखा था.
इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी
पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध जारी है. केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब समेत पंजाब के कुछ इलाकों में इंटरनेट सर्विस पर बैन को 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. उधर, हरियाणा में भी इंटरनेट पर पाबंदी सोमवार को एक बार फिर से बढ़ा दी गई. यहां प्रदेश के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस भेजने पर लगी पाबंदी सोमवार को और एक दिन के लिए बढ़ा दी गई.
ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी भी थीं साथ, क्या हुई बात?