Punjab News: कांग्रेस पार्टी जल्द कर सकती है नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान, रेस में शामिल हैं इन नेताओं के नाम
Punjab News: कांग्रेस पार्टी जल्द ही पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर सकती है. दो सांसदो समेत चार नेताओं का नाम अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल है.
Punjab News: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पंजाब में खुद को बचाए रखने की कोशिशें जारी हैं. पंजाब में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चयन जल्द ही हो सकता है. हार के कारणों का पता लगा रही टीम ने प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार नाम भेजे हैं. खास बात है कि पार्टी के दो मौजूदा सांसद प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह नेताओं की आपसी कलह भी रही. चुनाव के बाद भी पार्टी नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. इसी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम जल्द ही कर सकती है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक रवनीत सिंह बिट्टू और संतोष चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक अमरिंदर सिंह राजा भी प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में हैं.
सिद्धू भी बना रहे हैं दबाव
कांग्रेस पार्टी की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बदलाव किए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की सारी रणनीति फिलहाल के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही बनाई जा रही है. पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव करते हुए सीनियरिटी, वफादारी को पैमान बना रही है.
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में कई नेताओं के साथ मीटिंग की है. इस मीटिंग के जरिए सिद्धू हाईकमान पर दूसरी टर्म के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सामने नेता विपक्ष के नाम का एलान करने की भी चुनौती है.
Punjab Govt:पंजाब में आप सरकार तैयार करेगी 16000 मोहल्ला क्लीनिक, हर निवासी के लिए हेल्थ कार्ड