Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पंजाब में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नाम शामिल है. खास बात ये है कि इसमें फिलहाल चुनाव प्रचार से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है.
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. साथ ही आईपीएल 2024 में भी सिद्धू बतौर कंमेटेटर जुड़े हैं, जिसके चलते नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव में सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पंजाब में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है.
लिस्ट में इन नेताओं का नाम
कांग्रेस की इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अजय माकन, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, भंवर जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेवंत रेड्डी का नाम शामिल है.
इनके अलावा प्रताप सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, मुकेश अग्निहोत्री, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह खैरा, अल्का लांबा, राणा कंवर पाल सिंह, कुलजीत सिंह, हरीश चौधरी, राणा गुरजीत सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, रंजीत रंजन समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा. इन सीटों पर आखिरी फेज में एक जून को वोटिंग होगी. दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हों, लेकिन पंजाब में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें