Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. अमरिंदर सिंह की नियुक्ति के बाद से राज्य में कांग्रेस पार्टी के तेवर बदले हुए नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर वडिंग ने साफ कर दिया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


इसके पहले अमरिंदर राजा वडिंग, विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान वडिंग और बाजवा के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, विधायक दल के उप नेता राजकुमार छब्बेवाल और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद थे.


इसी मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में तेवर बदलने के संकेत दिए गए. मुलाकात के बाद वडिंग ने कहा कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनुशासन तोड़ने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.


एक्शन में है कांग्रेस पार्टी


बाद में वडिंग और प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''राहुल जी हमारे नेता हैं और उनके साथ हमारी यह शिष्टाचार मुलाकात थी.''


हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव किया गया है. इस चुनावी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जिन्होंने पिछले कुछ वक्त से पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना रखे थे.


Himachal Pradesh Election: आम आदमी पार्टी की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, राज्य ईकाई को भंग किया गया