Punjab News: पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट सोमवार सुबह हैक कर लिया गया. इस अकाउंट से कुछ ही मिनटों में 100 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए. यह पोस्ट एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसी जैसी डिजिटल करेंसी से संबंधित थे. इसके साथ ही हैकर्स ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फोटो को 'सच भारत' कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस अकाउंट को रिस्टोर कराने के प्रयास जारी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम कार्यालय का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था.


कई दिनों से हैकर्स कई हाई प्रोफाइल ट्विटर हैंडल हैक कर रहे हैं. इतने दिनों में हैक होने वाला यह चौथा हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट है. इससे पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात हैक कर लिया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और भारत के भारतीय मौसम विभाग के ट्विटर अकाउंट इसी तरह हैक किए गए थे. इन ट्विटरों को हैक कर किए गए ट्वीट से ऐसा साफ लग रहा है कि यह किसी एक ही ग्रुप का काम है. क्योंकि इन सभी से किए गए ट्वीट डिजिटल करेंसी क्रिप्टो एनएफटी से संबंधित हैं.


राजा बराड़ बनाए गए पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष, इन लोगों को भी मिली नई जिम्मेदारी


ट्वीट में लिखी ये बात


हैकर्स ने पंजाब कांग्रेस ट्विटर को हैक करके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया- 'हमने अगले 24 घंटों के लिए कम्युनिटी के सभी एक्टिव NFT व्यापारियों के लिए एयरड्रॉप खोल दिया है!'


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को हार से अंदरूनी कलह चल रही है. इस बीच पंजाब इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए अमरिंदर सिंह राजा बराड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही प्रताप सिंह बाजवा को राज्य में नेता विपक्ष बनाते हुए भारत भूषण आशु को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रजा बराड़ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.


Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के हर जिले में खुलेगा सीएम ऑफिस