Punjab Congress Video: पंजाब कांग्रेस ने वीडियो जारी कर दिखाई पार्टी में एकजुटता, घोषणापत्र को लेकर हुआ बड़ा ऐलान
Video Message: पंजाब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पार्टी में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है. वहीं पार्टी ने घोषणापत्र में लोगों की राय रखने की बात कही है.
Punjab Congress: पंजाब में पिछले कई महीनों से जारी गुटबाजी के बीच पार्टी की लगातार फजिहत होती रही है. वहीं हमेंशा पंजाब कांग्रेस में एकजुटता दिखाने का प्रयास होता रहा है. अब एक वीडियो के माध्यम से पंजाब कांग्रेस में पार्टी ने गुटबाजी की चर्चा को विराम देते हुए एकजुटता को दिखाने का प्रयास किया है. वहीं इस वीडियो में संदेश भी दिया गया है कि पंजाब में कांग्रेस लोगों से पूछ कर घोषणापत्र तैयार करेगी.
जानें वीडियो का संदेश
पंजाब कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर पार्टी में एकजुटता को दिखाने का प्रयास किया है. वीडियो को ट्वीटर के माध्यम से शेयर करते हुए कांग्रेस के पेज पर लिखा हुआ है, "लोकां दी सरकार, सुनेगी लोकां दी आवाज. आम जन के जीवन में परिवर्तन ला रहा है कांग्रेस का राज. पंजाब की आवाज बनकर जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे को घोषणापत्र में शामिल करवाइए." इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस द्वारा लोगों को ये भरोषा देने का प्रयास हुआ है कि पार्टी में एकजुटता है. वहीं पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कर रही घोषणापत्र को लोगों से पूछ कर मुद्दे शामिल करेंगी.
लोकां दी सरकार, सुनेगी लोकां दी आवाज।
— Congress (@INCIndia) December 31, 2021
आम जन के जीवन में परिवर्तन ला रहा है कांग्रेस का राज।
पंजाब की आवाज बनकर जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे को घोषणापत्र में शामिल करवाइए।#LokaanDiSarkar pic.twitter.com/Zr8JejzJ2R
लगातार होता रहा है विवाद
बता दें कि पिछले काफी लंबे वक्त से पंजाब कांग्रेस में कलह का दौर चल रहा है. समय समय पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह में कलह चलती रही है. अब नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी सिद्धू के विवाद लगातार सामने आते रहे हैं. जिसको देखते हुए पार्टी द्वारा ये वीडियो जारी किया गया है. वहीं आप पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में आम लोगों से राय ली जा रही है. अब कांग्रेस ने भी इसकी काट के रुप में अपने घोषणापत्र के मुद्दों में लोगों की राय को शामिल करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Corona Update: पंजाब में कोरोना दे रहा दस्तक, बृहस्पतिवार को कोरोना के मिले 167 नये मामले