चंडीगढ़.  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने यह जानकारी खुद दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. अमरिंदर सिंह ने खुद अपने कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है.


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सिंह ने लिखा, ''मैं हल्के लक्षण के साथ कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से आग्रह है कि वह भी जांच करा लें.''


बता दें एक हफ्ते पहले ही पंजाब के पटिलाया से कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी संक्रमित पाई गईं थीं. उन्होंने भी अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की थी. कौर, पंजाब के पूर्व सीएम सिंह की पत्नी हैं.


अमरिंदर ने बनाई है अलग पार्टी


पिछले एक हफ्ते में पंजाब में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पंजाब में 2 हफ्तों में कोरोना के मामले 100 गुणा ज्यादा बढ़ गए हैं. राज्य में फिलहाल 23, 235 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 4,393 नए मामले पाए गए. इसमें से 13 मामले गंभीर हैं. बताया गया कि इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई. पटियाला में 2, एसएएस नगर में 1, लुधियाना में 1 मौतें हुईं. 


गौरतलब है कि सिंह ने बीते साल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और अपनी अलग पार्टी बना ली थी. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, आगामी पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीते दिनों उन्होंने कहा थी भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में आएगा. चुनाव आयोग ने सिंह की पार्टी को मंगलवार को ही हॉकी स्टिक और बॉल का चुनाव चिन्ह दिया है, जिसकी जानकारी खुद पूर्व सीएम ने दी थी. पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा के अलावा सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ भी गठबंधन में है.


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा एक और बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा RLD का दामन


UP Election 2022: विधायक मसूद अख्तर ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह, BJP को लेकर कही ये बात