Punjab Corona Restrictions: पंजाब में बढ़ाई गई कोरोना पाबंदियां, जानिए अब क्या खुला और क्या है बंद
पंजाब में पहले से लागू कोरोना पाबंदियां अगले कुछ दिनों तक के लिए बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा इनडोर और आउटडोर मीटिंग की सीमा भी तय कर दी गई है, यहां जानें पूरी अपडेट.
Punjab Corona Restrictions: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने पहले से लागू कोविड की पाबंदियां 25 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. राज्य में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे. साथ ही इंडोर और आउटडोर मीटिंग में लोगों की उपस्थिति की सीमा भी तय कर दी गई है. फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार को लेकर भी नियम तय कर दिये गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में चुनाव को ध्यान में रखकर आयोजित होने वाली रैलियों-रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक लगाई गई है. इनमें पैदल, साइकिल और बाइक यात्रा भी शामिल हैं, हालांकि राजनीतिक दलों को इतनी छूट दी गई है कि वे इनडोर में 300 लोगों की मीटिंग कर सकते हैं, फिर भी यह मीटिंग हॉल की क्षमता के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. वहीं आम आदमी के लिए इनडोर मीटिंग में 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं जबकि आउटडोर के लिए इसकी क्षमता 100 तय की गई है.
यहां भी इस बात का ध्यान रखा जाना है कि मीटिंग में हॉल की क्षमता के 50 फीसदी तक ही उपस्थिति हो. इसमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना नियमों के सख्ती से पालन के आदेश दिये हैं. आठ जनवरी को पंजाब में कोरोना के 3, 643 केस सामने आये थे और दो लोगों की कोविड से मौत हुई थी वहीं 14 जनवरी को पंजाब 7, 642 कोरोना केस मिले थे.
इसे भी पढ़ें :