Punjab News: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की एक बार फिर एंट्री हो गई है. कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के नए रूप‘बीएफ-7’ की एंट्री से अब भारत समेत अन्य देश भी अलर्ट नजर आ रहे है. दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों की सरकारें भी अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पंजाब के स्वास्थ विभाग ने भी अब अधिकारियों को आदेश दिया है कि राज्य में की जा रही कोविड की जांच की संख्या को बढ़ाकर अब 10 हजार किया जाए.
3 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी जांच संख्या
सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को होने वाली कोराना की समीक्षा बैठक को स्थगित कर दिया था. अब यह बैठक आज नहीं शुक्रवार को होने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नमूनों की जांच वर्तमान में करीब 3,000 प्रतिदिन से बढ़ाकर 10,000 प्रतिदिन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जन को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि संक्रमित पाए जाने वाले नमूनों को पटियाला में ‘जीनोम अनुक्रमण’ के लिए भेजा जाए. अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी नौ है.
बीएफ-7’ को लेकर कई राज्यों में हुई बैठक
पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के नए रूप‘बीएफ-7’ को लेकर बैठकें की, साथ ही अधिकारियों की जरूरी निर्देश देते हुए लोगों को इससे ना घबराने की अपील की है. बीते बुधवार को हुई बैठक में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उनके नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए कहा गया है ताकि वायरस के बारे में पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: Haryana News: विदेशियों को धोखे से लूटने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ठगी का तरीका जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान