Corona Update: देश में कोरोना के तीसरी लहर के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में कोरोना धीरे धीरे दस्तक दे रहा है सभी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.  पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 167 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,594 हो गई है. वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,644 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.


बुधवार को मिले थे 100 नये मामले
इससे पहले बुधवार को राज्य में संक्रमण के 100 मामले सामने आए थे. संक्रमण के नये मामलों में पठानकोट में 46, पटियाला में 39 जबकि मोहाली में 18 मामले सामने आए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 582 हो गयी है.


चंडीगढ़ में कोविड-19 के सामने आए 17 नये मामले
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 33 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,87,368 हो गई है.इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आए.


कुछ दिनों पहले सरकार ने जारी की थी नई गाइडलाइन
पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं ली है उन्हें, सब्जी मंडी, धान मंडी, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, लोकल मार्केट जाने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही चंडीगढ़ के सरकारी ऑफिसेज में सिर्फ उन्हें ही एंट्री मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है. 


यह भी पढ़ें-


Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में ठंड और कोहरे का बढ़ा प्रभाव, आसमान में छाए रहेंगे बादल


ABP C Voter Survey: पंजाब में सीएम की पसंद कौन? चरणजीत चन्नी, अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल में है बड़ा फासला