Punjab Corona Update: पंजाब में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के ताजा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को यहां संक्रमण के 36 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 2 हजार 616 हो गई है. वहीं कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है.ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन से मिली है.
पंजाब में 229 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना में मंगलवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 लाख 566 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 33 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. इसी के साथ राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 85 हजार 821 हो गयी है. पंजाब में कोरोना महामारी से संक्रमित कुल 229 मरीजों का इलाज चल रहा है.
चंडीगढ़ में मगंलवार को संक्रमण के पांच नए मामले आए सामने
वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद अब तक 65 हजार 371 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. शहर में अब तक 64 हजार 525 मरीज ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 820 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2021: देश में छठ पूजा की धूम, यूपी के घाटों पर सरकार ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Delhi: लोक आस्था के महापर्व छठ की मुख्य पूजा आज, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य