Punjab Corona Update: पंजाब में रविवार को मिले 63 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
Punjab Covid-19 Update: पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान 63 नए कोरोना मामले मिले है जबकि रविवार को राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. चंडीगढ़ में कोविड के 10 नये मामले सामने आए है.
Punjab Covid-19 Update: पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Covid-19) के रफ्तार में कमी आ रही है राज्य में शनिवार को Covid-19 के 63 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 7,58,412 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है.
राज्य में 17 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 17,719 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में फिलहाल कोविड के 418 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सामने आए नये मामलों में से मोहाली में 11, फिरोजपुर में सात जबकि फरीदकोट, होशियारपुर और कपूरथला से पांच-पांच मामले हैं। उपचाराधीन मरीजों में से 35 ऑक्सीजन सहायता पर हैं जबकि चार की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
चंडीगढ़ में कोरोना के मिले 10 नए मामले
इस बीच, चंडीगढ़ में कोविड के 10 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित क्षेत्र में अब तक कुल 91,795 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, शहर में अब तक कुल 1,165 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। चंडीगढ़ में फिलहाल कोविड के 83 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के संक्रमण दर में बहुत तेजी गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश में संक्रमण दर 2.1 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-