Punjab Corona Update: पंजाब में फिर बढ़ती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में आए इतने केस
Punjab Corona Update: राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 9 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 7.4 लाख हो गई है.
![Punjab Corona Update: पंजाब में फिर बढ़ती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में आए इतने केस Punjab Corona Update Jalandhar, Ludhiana, Patiala, Amritsar 26 April 2022 Punjab Corona Update: पंजाब में फिर बढ़ती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में आए इतने केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/75203e9f2a7e93b3bdbb351387a7b8ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Corona Update: पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Covid-19) की रफ्तार में जहां कमी देखी जा रही थी वहीं अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पंजाब में एक मौत की पुष्टि भी की गई. राज्य में अब तक कुल 4.8 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है
राज्य में कोरोना की स्थिति
कोविड बुलेटिन के अनुसार 1 अप्रैल से अब तक 349 केस दर्ज किए जा चुके हैं और साथ ही इस दौरान 4 मौते भी रिकॉर्ड की गई. एक्टिव मामलों की बात करें तो पंजाब में इस वक्त 128 एक्टिव मामलें हैं और 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. पिछले 24 घंटे में एक मौत रिकॉर्ड होने के साथ राज्य में अब मौतों की संख्या 17,744 पहुंच चुकी है.
साथ ही 9 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 7.4 लाख हो गई है. पिछले 24 घंटों में 7,727 लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण किया गया.इसके बाद राज्य में अब तक टीके की 4.8 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं दर्ज की गई.
अब तक कुल इतना वैक्सीनेशन
राज्य में अब तक कुल 4.8 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनमें से 2.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 1.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 5.1 लाख के पार पहुंच चुकी है.
Punjab News: सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है कांग्रेस, बुलाई गई है अहम मीटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)