Punjab Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार सतर्क, केंद्र से मांगी कोविड वैक्सीन की 50 हजार डोज
Punjab Corona News: पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने अस्पताल में 120 बिस्तरों वाले विशेष कोविड आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया और सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.
![Punjab Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार सतर्क, केंद्र से मांगी कोविड वैक्सीन की 50 हजार डोज Punjab Corona Update Punjab Government Asked 50 thousand Doses Vaccine from Central Government Punjab Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार सतर्क, केंद्र से मांगी कोविड वैक्सीन की 50 हजार डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/d4cca7d904100ee46a949c7b7ae5fe271672319403959487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Corona Update: चीन सहित कई देशों में बढ़ते हुए कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क है. इसके साथ ही अब पंजाब (Punjab) सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 50 हजार डोज की मांग की है. पंजाब में इस समय रोजाना 3000 से 4000 लोगों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. इस समय पंजाब में कोरोना की 30 हजार डोज हैं और प्रतिदिन लगभग 3000 डोज कोरोना की दी जा रही हैं. अगर पंजाब सरकार को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की 50 हजार डोज मिल जाती हैं तो पंजाब इस अभियान को अगले 25 दिनों तक जारी रख सकेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड आइसोलेशन वार्ड का किया दौरा
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (Chetan Singh Jouramajra) ने मोहाली (Mohali) के एक अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में 120 बिस्तरों वाले विशेष कोविड आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया और सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.
मॉक ड्रिल को लेकर ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने मॉक ड्रिल को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- "कोरोना महामारी की वापसी की आशंका को देखते हुए पंजाब स्वास्थ्य विभाग राज्य के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. मोहाली के सिविल अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई." बता दें कि पिछले हफ्ते भारत में भारत बायोटेक के नेजल इंजेक्शन को मंजूरी दी गई थी. इसके साथ ही कंपनी ने मंगलवार को इसकी कीमत की भी जानकारी दी. अब एक अहम बात सामने आई है कि बूस्टर डोज लेने वाले लोगों को नेजल इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा. इस बात की जानकारी देश की वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख ने दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)