Punjab Corona Vaccination Status: पंजाब राज्य में भी कोरोना संक्रमण और नया वैरिएंट ओमिक्रोन चिंता बढ़ा रहा है. तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है. वहीं बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वादा किया गया था कि 31 दिसंबर तक देश की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा, हालांकि साल खत्म हो गया है लेकिन सरकार का ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. चलिए जानते हैं पंजाब में अब तक कितने करोड़ वैक्सीनेशन दी जा चुकी है और कितने लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है?
पंजाब में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
पंजाब में भी कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी कर दी गई है. पंजाब में अब तक 2 करोड़ 63 लाख 98 हजार 846 लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 71 लाख 7 हजार 732 है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 92 लाख 91 हजार 114 है.
पंजाब में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकडा
- कुल वैक्सीनेशन – 2 करोड़ 63 लाख 98 हजार 846
- पहली डोज लेने वालों की संख्या- 1 करोड़ 71 लाख 07 हजार 732
- दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 92 लाख 91 हजार 114
पंजाब में कोरोना का कहर
इन सबके बीच बता दें कि पंजाब में कोरोना दहशत फैला रहा है. यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 220 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 4 हजार 810 हो गई. वहीं शुक्रवार को राज्य में कोरोना से एक मौत भी हुई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या 16 हजार 645 हो गई है. वहीं फिलहाल पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या 767 है जो एक दिन पहले 582 थी.
ये भी पढ़ें
Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह