Punjab Coronavirus Update: पंजाब में आए कोरोना के 2,427 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.20 फीसदी पर पहुंची
Punjab Coronavirus Update: पंजाब में विदेश से आने वाले लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जा रहे हैं. पंजाब में कोरोना वायरस से हालात बेहद खतरनाक होते दिखाई दे रहे हैं.
Punjab Coronavirus Update: हर गुजरते दिन के साथ पंजाब में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को पंजाब में कोरोना वायरस के 2,427 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही पंजाब में कोरोनावायरस पॉजिटिविटी रेट 10.20 पर पहुंच गई है. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हालांकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारियां होने के दावे किए जा रहे हैं.
पंजाब में बीते 10 दिन के भीतर ही पॉजिटिविटी रेट 0.46 से 10.20 तक पहुंच चुकी है. 10 दिन पहले पंजाब में कोरोना वायरस के सिर्फ 46 मामले ही सामने आए थे. लेकिन 10 दिन के अंदर ही राज्यमें स्थिति बेहद खतरनाक होती दिखाई दे रही है.
राज्य में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी सामने आने लगे हैं. तंजानिया से आया एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है. लुधियाना में गुरुवार को ओमीक्रोन के तीन नए केस सामने आए हैं. इनमें से दो शख्स इंग्लैंड से वापस आए हैं, जबकि तीसरे ने फ्रांस से वापसी की है. इन तीनों को ही घर में आइसोलेट रहने को कहा गया है.
घर जाने की दी जा रही है इजाजत
पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हालांकि कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को अपने घर जाने की इजाजत दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हम पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों से घर में रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रहे हैं.
बता दें कि पंजाब सरकार की ओर कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र कड़े कदम भी उठाए गए हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू होने के अलावा सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के मामले और ज्यादा बढ़ने पर पाबंदियां भी बढ़ाई जा सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)