Punjab Coronavirus Update: पंजाब विधानसभा चुनाव से करीब एक महीना पहले पंजाब में कोरोना वायरस का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को पंजाब में कोरोना वायरस के 3,922 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 9 लोगों की जान चली गई. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पटियाला समते पंजाब के 12 जिलों में हालात बेहद गंभीर हैं. पटियाला में रविवार को 768 मामले मिले हैं. इसके बाद मोहाली का नंबर आता है जहां रविवार को 750 केस मिले. तीसरे नंबर पर लुधियाना है जहां 509 नए मामले सामने आए हैं. जालधंर में भी स्थिति चिंताजनक है और वहां कोरोना वायरस के 292 केस मिले हैं.


पंजाब के कुछ और जिलों में भी हालात चिंताजनक ही बने हुए हैं. पठानकोट में 256, बठिंडा में 204, होशियारपुर में 132, गुरदासपुर में 118, फतेहगढ़ साहिब में 108 और रोपड़ में 106 कोरोना वायरस के केस पाए गए हैं.


टेस्ट का टारगेट नहीं हो रहा पूरा


स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब में 28 हजार कोविड 19 टेस्ट किए गए जिनमें 3922 केस पॉजिटिव आए. इस तरह से पंजाब में पॉजिटिविटी रेट 13.77 फीसदी पहुंच गया है. इतना ही नहीं पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर रोज 40 हजार टेस्ट करने का टारगेट भी पूरा नहीं कर पा रहा है. 


विधानसभा चुनाव के एलान के बीच आने वाले दिनों में पंजाब के हालात और गंभीर होने की आशंका है. पंजाब में अगले महीने 14 फरवरी को सभी 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने हालांकि 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लग रखी है.


Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर पहुंचा कोरोना, पत्नी और बेटा-बहू संक्रमित, यहां जानिए सीएम की जांच रिपोर्ट