Punjab Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7,396 नए मामले सामने आए. रविवार को पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से 13 लोगों की जान चली गई.


स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,63,867 मामले सामने आ चुके हैं. पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 37,546 से बढ़कर 41,250 हो गई. रविवार को लुधियाना में कोविड 19 की वजह से तीन लोगों का मौत हुई. मोहाली और पठानकोट में कोरोना के चलते दो-दो लोगों की जान गई. जबकि अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर, मनसा, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में अब तक कोरोना के चलते 16,769 लोगों की जान गई है.


पंजाब में पॉजिटिविटी रेट 20.76 बना हुआ है. मोहाली में रविरा को सबसे ज्यादा 1,832 केस सामने आए. लुधियाना में 1,144, अमृतसर में 963, जालंधर में 570 पटियाला में 465 केस मिले. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पंजाब में 585 मरीज ऑक्सीजन के सपोर्ट पर हैं. 33 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


कोरोना के बीच हो रहे हैं चुनाव


स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि रविवार को 3,599 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 6,05,848 लोग अब तक राज्य में कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 


पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना के बढ़ते मामले राज्य के लिए खतरे की घंटी हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने रैलियों पर प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है.


Punjab Election: क्या चुनाव लड़ने के एलान पर कायम है संयुक्त समाज मोर्चा? एसकेएम के फैसले से नुकसान की बात स्वीकारी