Punjab News: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ता हुआ जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 30 नए केस मिले. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है. पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के फिलहाल 113 एक्टिव मामले हैं. पंजाब सरकार ने बताया है कि चार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
पंजाब सरकार की ओर से बुधवार को 9,577 टेस्ट किए गए थे. पंजाब सरकार ने चौथी लहर के खतरे को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है. पंजाब सरकार ने बयान जारी कर बताया है कि अभी तक राज्य के 11 जिलों में कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं.
होशियारपुर में आए सबसे ज्यादा मामले
पंजाब के होशियारपुर में सबसे ज्यादा 7 मामले सामने आए हैं. मोहाली में 5 कोविड 19 के केस मिले हैं. इसके अलावा पटियाला और जालंधर में कोरोना के चार-चार मामले मिले हैं. लुधियाना, पठानकोट में कोविड के दो-दो केस मिले. पंजाब में कोविड 19 की पॉजिटिविटी रेट 0.31 बनी हुई है.
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला का कहना है कि राज्य सरकार कोविड 19 को लेकर अलर्ट है. विजय सिंगला ने हालांकि मौजूदा हालात को चिंताजनक नहीं बताया है. इसके साथ ही विजय सिंगला ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी है.