Punjab Coronavirus Update: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से बेहद गंभीर हालात बनते जा रहे हैं. बुधवार को पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस के 6,481 नए मामले सामने आए. पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से बुधवार को 10 मरीजों की जान चली गई. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.


पंजाब में यह पिछले लंबे समय में सामने आए कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा कि बुधवार को 6,481 केस सामने आए और हाल ही के समय में कोविड 19 के मामलों में सबसे बड़ा इजाफा है. 


स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पटियाला में बुधवार को कोविड 19 की वजह से तीन लोगों की जान गई. बठिंडा में दो, फतेहगढ साहिब, जालधंर, फिजिल्का, लुधियाना में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से जान गई. इसके अलावा 12 कोविड मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. राज्य में 80 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि 290 मरीज ऑक्सीजन के सपोर्ट पर हैं.


एसएएस नगर में आए सबसे ज्यादा मामले


एसएएस नगर में बुधवार को सबसे ज्यादा 976 केस मिले. पटियाला में 906, लुधियाना में 724, जालंधर 654 औऱ होशियारपुर में 571 कोरोना वायरस के केस मिले. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 34,529 टेस्ट किए गए.


पड़ोसी राज्य हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,883 नए मामले दर्ज किए गए. हरियाणा में बुधवार को कोरोना वारयस की वजह से तीन और मरीजों की मौत हो गई. हरियाणा सरकार (Haryana Government) के स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी.


Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी के गठबंधन में पेंच, जानें गुरनाम चढूनी ने क्यों दिया अल्टीमेटम