Punjab News: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की हिदायत दी है. हालांकि पंजाब सरकार की ओर से अभी तक मास्क नहीं पहनने पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया गया है.


पंजाब सरकार ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पंजाब सरकार ने अपने बयान में कहा, ''कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य के लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर मास्क जरूर लगाए जाएं.''


पंजाब सरकार ने कहा, ''भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाना बेहद जरूरी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन और टैक्सी का इस्तेमाल करते हुए भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके अलावा क्लासरूम और ऑफिस में भी मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है.''


पंजाब में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही पंजाब में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 के पार हो चुकी है. इतना ही नहीं इनमें से चार मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. विजय सिंगला का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि विजय सिंगला ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार कड़ी पाबंदियां भी लगा सकती है.


Navjot Singh Sidhu ने भगवंत मान पर बोला हमला, कहा- सपनों के सौदागार निकले AAP वाले