Punjab Police Arrest Drug Smuggler: पंजाब पुलिस को नशा के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीमा पार से तस्करी के मामले में एक ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से पांच किलो हेरोइन के पांच पैकेट और 12.15 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने रविवार को यह जानकारी दी. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान अमृतसर (Amritsar) के लोपोके गांव कक्कड़ निवासी रशपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है.


पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी के बाद काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की पुलिस टीमों ने लोपोके में थाथा गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया और ड्रग तस्कर को उस समय सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया, जब वह ड्रग की खेप को किसी अन्य पार्टी से भुगतान प्राप्त करने के बाद खरीदार को पहुंचाने जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ की खेप को पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर भेजा था.


कुख्यात ड्रग तस्कर है रशपाल 


वहीं एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी रशपाल उर्फ पाला कुख्यात ड्रग तस्कर है. उन्होंने कहा कि खेप के प्राप्तकर्ता और उसे ड्रग्स के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस ने गुरदासपुर में भी दो ड्रग तस्कर को किया था गिरफ्तार


इससे लगभग एक महीने पहले भी पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के थमान गांव के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए थे. साथ ही उनके पास से विदेश में निर्मित दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस भी बरामद की गई थी.


ये भी पढ़ें- पंजाब में पटरियों पर बैठे किसान, बोले- सरकार के पास नहीं हमारी बातें सुनने का समय