Punjab News: फगवाड़ा में AAP के दो गुटों में झड़प, मंत्री के प्रोग्राम के बाद हुई हाथापाई, 2 घायल
Punjab News: फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी के दो गुटों में हुई लड़ाई को लेकर जिले के एसपी मुख्तयार राय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक्शन लिया है.
Clash Between AAP Two Group: पंजाब (Punjab) के फगवाड़ा (Phagwara) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दो समूह गुरुवार को यहां कथित तौर पर आपस में भिड़ गए. पुलिस ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुई थी. जानकारी के मुताबिक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा. इस झड़प में साहबी और लव शर्मा नाम के दो लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साहबी गोगी गुट से ताल्लुक रखता है, जबकि शर्मा जोगिंदर सिंह मान के गुट के प्रति निष्ठावान है. पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने यहां पलाही गांव के पास मलजल उपचार संयंत्र का दौरा किया था. उनके कार्यक्रम स्थल से निकलने के तुरंत बाद झड़प शुरू हो गई. सदर थाना प्रभारी रशपाल सिंह ने कहा कि दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई और उन्हें हल्की चोटें आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है.
कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा: एसपी
फगवाड़ा के एसपी मुख्तयार राय ने कहा कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक्शन लिया है. कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में भंग नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाएगी. बताया जा रहा है कि जिन दो गुटों में लड़ाई हुई है, वो किसी समय खास दोस्त भी हुआ करते थे और इतना ही नहीं युवा नेता ने तो चुनाव के समय भी दिन-रात एक कर दूसरे गुट की सहायता की थी. दोनों पक्षों के बयान पर डीडीआर दर्ज कर दी गई है. फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'पंजाबियों की तरह बेवकूफ कौम कोई नहीं'