Punjab crime news: बच्चे की मौत के बाद उसे चुपचाप दफनाया, फिर अस्पताल से चुरा लाई किसी और का मासूम! अब गिरफ्तार
बठिंडा में मां-बेटी ने अस्पताल से एक महिला का बच्चा चोरी कर लिया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
![Punjab crime news: बच्चे की मौत के बाद उसे चुपचाप दफनाया, फिर अस्पताल से चुरा लाई किसी और का मासूम! अब गिरफ्तार Punjab crime news bathinda Woman arrested for Stealing Baby From Hospital after her own son dies Punjab crime news: बच्चे की मौत के बाद उसे चुपचाप दफनाया, फिर अस्पताल से चुरा लाई किसी और का मासूम! अब गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/e1709c8b0c2e82f9a060c93545400fa61670312578370290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab crime news: पंजाब के बठिंडा से बच्चा चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला खुद के बच्चे की मौत होने के बाद उसे चुपचाप दफना दिया और अस्पताल से एक दूसरी महिला का बच्चा चुरा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. तीन दिन से अस्पताल से चोरी हुए बच्चे की तलाश में लगी पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के बाद चैन की सांस ली है.
मां-बेटी ने क्यों बनाया बच्चा चोरी का प्लान
बठिंडा जिले के कोठा गुरु की रहने वाली सिमरजीत कौर की शादी करीब 1 साल पहले फरीदकोट जिले ढिड्डे खुर्द गांव के हरजिंद्र सिंह से हुई थी. शादी के करीब 4-5 महीने बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. तो सिमरजीत कौर अपनी मां कुलविंद्र कौर के साथ उनके गांव कोठा गुरु में रहने लगी. 2 नंवबर को सिमरजीत कौर ने लड़के को जन्म दिया और 7 नंवबर को बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई तो उसे फरीदकोट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद मां-बेटी ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी और बच्चे के शव को दफना दिया.
जब मामले की जानकारी सिमरजीत कौर के पति हरजिंद्र सिंह को हुई तो उसने कोर्ट में केस कर दिया कि उसकी पत्नी और सास ने उसके बच्चे की हत्या कर दी. जब कोर्ट ने सिमरजीत कौर को बच्चे के साथ कोर्ट में पेश होने का नोटिस भेजा तो मां कुलविंद्र कौर के साथ मिलकर सिमरजीत ने बच्चा चोरी करने का प्लान बनाया ताकि वो उसे कोर्ट में पेश कर सके.
अस्पताल से कैसे किया बच्चा चोरी
सिमरजीत कौर और उसकी मां कुलविंद्र कौर अस्पताल पहुंची और एक बबली नाम की महिला से टीका लगाने के बहाने उसका बच्चा लेकर फरार हो गई. लेकिन यह सारी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दिया कि दोनों मां-बेटी एक स्कूटी सवार से लिफ्ट लेकर अस्पताल से बाहर निकली.
स्कूटी से उतरने के बाद दोनों आरोपी महिलाओं ने एक ऑटो किराये पर लिया और अपने गांव पहुंची. पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ के आधार पर मामले में आगे की छानबीन करते हुए आगे बढ़ी और आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें: International Trade Expo: अमृतसर में जुटेंगे 6 देशों के 450 कारोबारी, नई पहचान कायम करेगा पंजाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)